scorecardresearch

Vistara Sale: सस्ता हवाई सफर का ऑफर, 9वीं एनिवर्सरी पर विस्तारा लेकर आया सेल

Vistara अपनी 9वीं एनिवर्सरी पर मुसाफिरों को घरेलू और इंटरनेशनल टिकट पर डिस्काउंट दे रहा है. इस सेल में 9 जनवरी से 11 जनवरी तक टिकट बुक किया जा सकता है. इस सेल के जरिए 30 सितंबर तक के सफर का टिकट बुक हो सकता है.

Vistara Vistara

विस्तार एयरलाइन ने अपनी पहली उड़ान के 9 साल पूरे होने पर मुसाफिरों को एनिवर्सरी सेल का बड़ा तोहफा दिया है. टिकट बुक करने पर मुसाफिरों को डिस्काउंड मिल रहा है. घरेलू उड़ानों के लिए शुरुआती किराया 1809 रुपए है. ये सेल 11 जनवरी 2024 को खत्म होगी. आपको बता दें कि 9 जनवरी 2015 को विस्तारा एयरलाइन ने पहली बार उड़ान भरी थी.

विस्तारा ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया और इस खास सेल की जानकारी दी. विस्तारा ने लिखा कि हम 9 अविस्मरणीय वर्षों को 9वीं एनिवर्सरी सेल के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. हमारे नेटवर्क पर डिस्काउंट का आनंद उठाएं. 9 से 11 जनवरी तक 30 सितंबर 2024 तक के लिए टिकट बुक करें.

घरेलू उड़ानों में डिस्काउंट-
विस्तारा ने अपनी 9वीं सालगिरह के मौके पर घरेलू मुसाफिरों को डिस्काउंट का तोहफा दिया है. इस सेल में गुवाहाटी से डिब्रूगढ़ जाने के लिए इकोनॉमी क्लास का शुरुआती किराया 1809 रुपए है. जबकि इस रूट पर प्रीमियम इकोनॉमी का किराया 2309 रुपए है. अगर इसी रूट पर मुसाफिर बिजनेस क्लास का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो उनको 9909 रुपए खर्च करने होंगे.

इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए ऑफर-
विस्तारा की एनिवर्सरी सेल में इंटरनेशनल उड़ान भरने वाले मुसाफिरों के लिए भी डिस्काउंट दिया गया है. दिल्ली से काठमांडू की यात्रा के लिए इकोनॉमी क्लास का किराया 9999 रुपए है. इसी रूट पर प्रीमियम इकोनॉमी क्लास का किराया 13499 रुपए है. अगर कोई मुसाफिर बिजनेस क्लास में दिल्ली से काठमांडू जाना चाहता है तो उसको 29999 रुपए खर्च करने होंगे.

कब तक कर सकते हैं बुकिंग-
एनिवर्सरी सेल के लिए बुकिंग 9 जनवरी 2024 को 00:01 बजे से 11 जनवरी को 23 बजकर 59 मिनट तक होगी. इस दौरान 9 जनवरी से 30 सितंबर तक के सफर के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: