scorecardresearch

इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेट करीब है और PAN card खो गया? घबराएं नहीं यहां से डाउनलोड करें e-PAN कार्ड

इनकम टैक्‍स विभाग पैन कार्ड धारकों को इलेक्‍ट्रॉनिक पैन कार्ड (E-Pan Card) डाउनलोड करने की सुविधा भी देता है. अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो गया है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करें और आईटी विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल से अपना इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

PAN Card PAN Card
हाइलाइट्स
  • पैन कार्ड को हर जगह जरूरी है

  • ई-पैन एक वर्चुअल पैन कार्ड है

इनकम टैक्स (IT)रिटर्न जमा करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई पास आ रही है. केंद्र सरकार ने पहले ही  तारीख को आगे बढ़ाने की संभावना के लिए मना कर दिया है. आईटीआर दाखिल करते समय आवश्यक दस्तावेजों में से एक स्थायी खाता संख्या या पैन कार्ड है इसलिए अगर आपका पैन कार्ड खो गया है या फिर आप उसे रखकर कहीं भूल गए हैं और आईटीआर फाइल करने जा रहे हैं, तो चिंता न करें. अब आप PAN card या e-PAN कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके अलावा सरकार ने अब पैन कार्ड को हर जगह जरूरी कर दिया है. अब बैंक खाता खोलने से लेकर व्यापार शुरू करने और प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने में हर जगह पैन कार्ड जरूरी हो गया है. आप अपने फोन में ई-पैन कार्ड रख सकते हैं. पैन कार्ड इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी किया गया 10 अंक का एक अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है. ई-पैन एक वर्चुअल पैन कार्ड है जिसे आप ई-वेरिफिक्शन के लिए जरूरत पड़ने पर कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ई-पैन कार्ड को आईटी विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल से तुरंत डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है:

(1.) वेबसाइट incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं.

(2.) 'तत्काल ई-पैन विकल्प' पर क्लिक करें और 'नया ई-पैन' चुनें.

(3.) आपको अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा (यदि आप पैन नंबर भूल गए हैं तो आप आधार नंबर भी दर्ज कर सकते हैं)

(4.) इसके बाद 'नियम और शर्तें' पर जाएं और 'स्वीकार करें' पर क्लिक करें.

(5.) आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा.

(6.) ओटीपी दर्ज करें, सभी डिटेल्स जांचें और 'सबमिट' दबाएं.

(7.) पैन आपके रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर एक पीडीएफ फॉर्मेट भेजेगा. इस पीडीएफ को डाउनलोड करें और इसमें से अपना पैन कार्ड डाउनलोड करें.