scorecardresearch

Multipurpose Loan: क्या है मल्टीपर्पस लोन... यह कार, होम या पर्सनल Loan से कैसे होता है अलग... इसे लेना फायदेमंद है या नुकसानदायक... यहां जानिए

Loan: मल्टीपर्पस लोन किसी भी जरूरत के लिए लिया जा सकता है. इसे शादी-विवाह, मेडिकल खर्च या बिजनेस करने के लिए आप ले सकते हैं. इसका अप्रूवल तेजी से होता है और कोलैटरल की जरूरत नहीं होती. आइए जानते हैं यह लोन कितना फायदेमंद है और कितना नुकसानदायक.

Multipurpose Loan Multipurpose Loan
हाइलाइट्स
  • मल्टीपर्पस लोन को किसी भी जरूरत के लिए किया जा सकता है इस्तेमाल

  • अधिकांश मल्टीपर्पस लोन के लिए संपत्ति गिरवी रखने की नहीं होती जरूरत 

वैसे तो लोन (Loan) लेना सही नहीं होता है लेकिन कई बार हमें इमरजेंसी में पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए लोन लेना पड़ता है. हम आपको एक ऐसे लोन के बारे में बता रहे हैं, जिसका अप्रूवल तेजी से होता है और कोलैटरल की जरूरत भी नहीं होती. जी हां, हम बात कर रहे मल्टीपर्पस लोन (Multipurpose Loan) की. इसे आप किसी भी काम के लिए जैसे शादी-विवाह, मेडिकल खर्च, एजुकेशन, यात्रा, होम रेनोवेशन या बिजनेस करने के लिए ले सकते हैं. 

मल्टीपर्पस लोन तुरंत हो जाता है अप्रूवल 
कार, होम या पर्सनल लोन की जगह मल्टीपर्पस लोन जल्दी मिल जाता है. इसके लिए ढेर सारे कागजात की भी जरूरत नहीं होती है. अधिकांश मल्टीपर्पस लोन के लिए कोई संपत्ति गिरवी रखनी नहीं पड़ती है. आप मल्टीपर्पस लोन बैंकों और एनबीएफसी (NBFC) से ले सकते हैं.

आपको मालूम हो कि मल्टीपर्पस लोन की ब्याज दरें ज्यादा हो सकती हैं. इसलिए आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि मल्टीपर्पस लोन कितना फायदेमंद और कितना नुकसानदायक है.  मल्टीपर्पस लोन के लिए जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर,पते का प्रमाण, फोटो आईडी प्रमाण और आय प्रमाण के कागजात होने चाहिए.

सम्बंधित ख़बरें

मल्टीपर्पस लोन के फायदे
1. मल्टीपर्पस लोन को किसी भी जरूरत के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
2. मल्टीपर्पस लोन का अप्रूवल तेजी से होता है क्योंकि इसमें ढेर सारे कागाजता की जरूरत नहीं होती.
3.  मल्टीपर्पस लोन लेने के लिए कोलैटरल की जरूरत नहीं होती. 
4. अधिकतर मल्टीपर्पस लोन अनसिक्योर्ड होते हैं, यानी इस लोन के लिए कोई संपत्ति गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती.
5. लचीला पुनर्भुगतान विकल्प मिलते हैं.बैंक कई तरह के रीपेमेंट ऑप्शन देते हैं, जिससे आप अपनी सुविधा के अनुसार ईएमआई चुन सकते हैं.
6. समय पर ईएमआई का भुगतान करने से आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर हो सकता है. 

मल्टीपर्पस लोन लेने के नुकसान 
1. मल्टीपर्पस लोन की ब्याज दर अन्य लोन की अपेक्षा अधिक होती है. इससे कुल भुगतान बढ़ जाता है. 
2. यदि आपकी आमदनी सीमित है तो आपको मल्टीपर्पस लोन के तहत बहुत अधिक पैसे नहीं मिलेंगे. 
3. यदि आपने ईएमआई का समय पर भुगतान नहीं किया तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है.
4. समय पर ईएमआई नहीं चुकाने पर बैंक या आपको लोन देने वाले वित्तीय संस्थान पेनाल्टी लगा सकते हैं. 
5. मल्टीपर्पस लोन एक अनसिक्योर्ड लोन है. बैंक इस लोन को अप्रूव करने से पहले आपके क्रेडिट स्कोर और इनकम की जांच करते हैं. 
6. ईएमआई बहुत दिनों तक चुकाने के कारण कुल ब्याज अधिक हो सकता है, जिससे मल्टीपर्पस लोन महंगा पड़ सकता है.

कैसे ले सकते हैं मल्टीपर्पस लोन 
1. मल्टीपर्पस लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए. 
2. लोन लेने वाले की महीने की कमाई 15 हजार से 35 हजार के बीच होनी चाहिए. 
3. यदि आप नौकरी कर रहे हैं तो जॉब स्थिर होनी चाहिए और आपको नियमित वेतन मिलना चाहिए. 
4. यदि आप व्यवसाय करते हैं तो आपको उसमें अच्छी आमदनी होनी चाहिए. 
5. मल्टीपर्पस लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर 750 या उससे ज्यादा होना बेहतर होता है.
6.  क्रेडिट स्कोर अच्छा होने पर लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है और आपको कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है.