scorecardresearch

Business Users के लिए व्हाट्सएप लाएगा नया फीचर, बदल सकेंगे लिंक डिवाइस का नाम

व्हाट्सएप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों पर लिंक्ड डिवाइसेस के लिए एक नया इंटरफेस पेश कर रहा है, जो खासतौर पर बिजनेस अकाउंट के लिए होगा.

व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स के लिए ला रहा है नया फीचर व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स के लिए ला रहा है नया फीचर
हाइलाइट्स
  • नए अपडेट पर काम कर रहा है व्हाट्सएप

  • बिजनेस यूजर्स के लिए ला रहा है नया फीचर

व्हाट्सएप एक नए अपडेट पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को लिंक किए गए डिवाइस का नाम बदलने की अनुमति देगा. आप एक व्हाट्सएप अकाउंट से अधिकतम चार डिवाइस को लिंक कर सकते हैं. इसके साथ ही अब आप हर एक डिवाइस का नाम भी बदल सकेंगे, जिससे आपको हर डिवाइस याद रखने में परेशानी न हो. 

WABetaInfo ने कहा कि यह नया फीचर केवल बिजनेस यूजर्स के लिए के लिए उपलब्ध होगा. यह फीचर दोनों Android और iOS के लिए है. बताया जा रहा है कि लिंक किए गए डिवाइस का नाम बदलने की क्षमता एक मुफ्त सुविधा है (यह मेंबरशिप योजना का हिस्सा नहीं है) क्योंकि इसे बिजनेस यूजर्स के लिए शुरू किया गया है. 

कैसे बदल सकते हैं नाम 

WABetaInfo ने बताया कि, "अब हम लिंक किए गए डिवाइस का नाम बदलने में सक्षम हैं. यह हमारे व्हाट्सएप खाते से एक नए डिवाइस को जोड़ने के तुरंत बाद संभव है, या आप बाद में व्हाट्सएप सेटिंग्स> लिंक्ड डिवाइस> डिवाइस> नाम खोलकर इसका नाम बदल सकते हैं. "

WABetaInfo का कहना है, "व्हाट्सएप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों पर लिंक्ड डिवाइसेस के लिए एक नया इंटरफ़ेस पेश कर रहा है, जो बिजनेस अकाउंट के लिए उपलब्ध है."

ये भी पढ़ें :