scorecardresearch

कौन होते हैं Super Billionaire, विश्व में कितने लोग इन कैटेगरी में शामिल.. कितने भारतीयों के आते हैं इसमें नाम

विश्व में अरबपतियों की संख्या में तेजी से उछाल आया है. इसी दौरान एक टर्म की क्वाइन हुआ है जिसे कहते हैं 'सुपर बिलेनियर'.

विश्व में अरबपतियों की संख्या में तेजी से उछाल आया है. इसी दौरान एक टर्म की क्वाइन हुआ है जिसे कहते हैं 'सुपर बिलेनियर'. लेकिन आखिर होते कौन है इन कैटेगरी के लोग. साथ ही इस कैटेगरी में शामिल होने के लिए एक इंसान के लिए क्या होना जरूरी है. चलिए बताते हैं हर एक चीज़.

दरअसल सुपर बिलेनियर कैटेगरी में वो लोग शामिल होते है, जिनकी संपत्ति 50 बिलियन से अधिक होती है. भारतीय रुपयों में कहें तो करीब 4.15 लाख करोड़ रुपए के करीब. अब जाहिर सी बात है कि इस कैटेगरी में तो बड़े-बड़े बिजनसमैन ही शामिल होंगे जिनके विश्वभर में बिजनस फैले हुए हैं.

कौन है इस लिस्ट का टॉपर
इस लिस्ट के टॉप पर रहने वाले इंसान का नाम काफी आसानी से पहचाना जा सकता है. अब जो दुनिया का सबसे अमीर शख्स है, वह तो इस लिस्ट में शामिल होगा ही. यानी कि एलन मस्क में लिस्ट में टॉप पर है. अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी संपत्ति करीब 419.4 बिलियन डॉलर है.

सम्बंधित ख़बरें

कितने भारतीय हैं शामिल
किसी भी भारतीय के लिए इस बात को जानना बड़ा रोचक होगा कि इस लिस्ट में कितने भारतीय शामिल है. तो बताते चलते हैं कि इस कैटेगरी में 24 लोग शामिल हैं. और इसमें भारत के केवल दो लोग शामिल हैं. जिनके नाम हैं मुकेश अंबानी और गौतम अदानी.

कौन-कौन है शामिल

संख्या नाम संपत्ति (बिलियन डॉलर) कंपनी
1 एलन मस्क 419.4 टेस्ला 
2 जेफ बेजॉस 263.8 अमेजन 
3 बर्नार्ड अरनॉल्ट 238.9 एलवीएमएच
4 लॉरेंस एलिसन 237 ओरेकल
5 मार्क जुकरबर्ग 220.8 मेटा
6 सर्जी बिन 160.5 अल्फाबेट
7 स्टेवेन बालमर 157.4 माइक्रोसॉफ्ट
8 वॉरेन बफेट 154.2 बर्कशायर हैथवे
9 जेम्स वॉल्टन 117.5 वॉलमार्ट
10 सैमुअल रॉबसन वॉल्टन 114.4 वॉलमार्ट
11 अमान्सियो ओर्टेगा 113 इंडिटेक्स
12 एलिस वॉल्टन 110 वॉलमार्ट
13 जेनसेन हुआंग 108.4 एनवीडिया
14 बिल गेट्स 106 माइक्रोसॉफ्ट
15 माइकल ब्लूमबर्ग 103.4 ब्लूमबर्ग
16 लॉरेंस पेज 100.9 अल्फाबेट
17 मुकेश अंबानी 90.6 रिलायंस इंडस्ट्रीज
18 चार्ल्स कोच 67.4 कोच इंडस्ट्रीज
19 जूलिया कोच 65.1 कोच इंडस्ट्रीज
20 फ्रेंकोइस बेटनकॉर्ट मेयर्स 61.9 लोरियल
21 गौतम अदानी 60.6 अदानी ग्रुप
22 माइकल डेल 59.8 डेल टेक्नोलॉजीज
23 झोंग शनशान 57.7 नोंगफू स्प्रिंग
24 प्रजोगो पंगेस्टू 55.4 बैरिटो पैसिफ़िक