
भारत की सबसे अमीर शख्सियत में से एक गौतम अडानी ने अपने छोटे बेटे जीत अडानी की शादी की तारीख का ऐलान महाकुंभ के दौरान किया. गौतम अडाणी ने बताया कि उनके बेटे जीत अडाणी 7 फरवरी 2025 को दिवा शाह के साथ विवाह बंधन में बंधेंगे. हालांकि ये बेहद पारंपरिक और पारिवारिक आयोजन होगा. गौतम अडानी के बेटे की शादी दो हफ्ते बाद है. ऐसे में हर कोई उनकी होने वाली बहू के बारे में जानना चाहता है.
कौन हैं जीत अडानी?
1997 में जन्मे जीत अडानी, गौतम और प्रीति अडानी के छोटे बेटे हैं. जीत अडानी वर्तमान में अडानी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर हैं. उन्होंने 2019 में अडानी ग्रुप जॉइन किया. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से पढ़ाई की है. जीत ने अपने करियर की शुरुआत ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के तौर पर की. जीत अडानी डिजिटल लैब्स का भी नेतृत्व कर रहे हैं, जो अडानी ग्रुप के ग्राहकों के लिए एक सुपर ऐप बनाने पर काम कर रही है. जीत एक पायलट भी हैं, उन्हें लग्जरी स्पोर्ट्स कारों का भी शौक है और खाली समय में वो गिटार बजाना पसंद करते हैं.
दिवा जयमिन शाह कौन हैं?
जीत अडानी की मंगेतर दिवा जयमिन शाह का परिवार भारत के सबसे प्रतिष्ठित और समृद्ध परिवारों में से एक है. दिवा के पिता जयमिन शाह एक जाने माने हीरा व्यापारी हैं और सी. दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की को-ऑनर हैं. ये कंपनी 1976 में स्थापित हुई थी और इसका हेडक्वार्टर सूरत और मुंबई में है. सी. दिनेश एंड कंपनी ग्लोबल डायमंड मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ और प्रतिष्ठा के लिए जानी जाती है.
दिवा ने मीडिया में अपनी प्रोफाइल लो-की रखी है, लेकिन उनके परिवार का डायमंड इंडस्ट्री में काफी नाम है. जीत अडानी और दिवा जयमिन शाह ने 14 मार्च 2023 को एक प्राइवेट समारोह में सगाई की थी. अब लगभग दो साल की सगाई के बाद जीत अडानी और दिवा जयमिन शाह 7 फरवरी 2025 को अहमदाबाद में पारंपरिक तरीके से शादी करेंगे.