विप्रो ने श्रीनिवास पालिया को अपनी कंपनी का नया मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) चुना है. इससे पहले कंपनी की यह जिम्मेदारियां थिएरी डेलापोर्टे संभाल रहे थे, जिनके इस्तीफे के बाद पालिया को यह जिम्मेदारी दी गई है.
डेलापोर्टे चार साल से कंपनी की यह जिम्मेदारियां संभाल रहे थे. उन्होंने "वर्कप्लेस के बाहर अपना पैशन फॉलो करने के लिए" पद छोड़ा है.
श्रीनी पालिया कौन
श्रीनिवास पालिया विपरो के पुराने कर्मचारी हैं. वह इस कंपनी में तीन दशक बिता चुके हैं. हाल ही में वह अमेरिकाज 1 के सीईओ रह चुके हैं, जो विप्रो का एक स्ट्रैटिजिक मार्केट यूनिट है. पालिया की अगुवाई में यह विप्रो का सबसे तेजी से बढ़ने वाला मार्केट रहा है.
अमेरिकाज 1 के सीईओ के तौर पर पालिया ने इंडस्ट्री के कई सेक्टर संभाले, उनका विजन तैयार किया और विकास के लिए योजनाएं लागू कीं. पालिया विप्रो कार्यकारी बोर्ड के सदस्य भी हैं.
1992 में जुड़े थे विप्रो से
पालिया 1992 में विप्रो में शामिल हुए थे. उन्होंने एक प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में अपना करियर शुरू किया. उसके बाद से वह कई भूमिकाएं निभा चुके हैं. वह विप्रो के उपभोक्ता बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष और बिजनेस एप्लिकेशन सर्विसेज के ग्लोबल हेड भी रह चुके हैं. उन्होंने आरसीटीजी व्यवसाय इकाई के मुख्य कार्यकारी की भूमिका भी निभाई है. कंपनी का कहना है कि उनका यह तजुर्बा सीईओ के तौर पर उनकी बहुत मदद करेगा.
IISC से लेकर हार्वर्ड तक में कर चुके हैं पढ़ाई
पालिया ने बेंगलुरु के इंडिया इंस्टीट्यूट और साइंस (IISC) से इंजीनियरिंग की बैचलर्स डिग्री और मैनेजमेंट स्टडीज की मास्टर्स डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के ग्लोबल बिजनेसिज एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम की डिग्री हासिल की. वह मेकगिल एग्जीक्यूटिव इंस्टीट्यूट का एडवांस लीडरशिप प्रोग्राम भी पूरा कर चुके हैं.
अपनी नियुक्ति पर पालिया ने कहा, "विप्रो उन कंपनियों में से एक है जो उद्देश्य के साथ मुनाफे को जोड़ती हैं, और इस प्रतिष्ठित संस्थान का नेतृत्व करने के लिए चुने जाने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं."
उन्होंने कहा, “मैं थिएरी द्वारा स्थापित मजबूत नींव पर निर्माण करने और विप्रो को उसके अगले विकास पथ पर ले जाने के लिए उत्साहित हूं. मैंने अपना पूरा करियर विप्रो में बनाया है और मैं हमारे 78 साल के इतिहास और 2,40,000 से अधिक सहयोगियों की हमारी अविश्वसनीय टीम की गहरी सराहना करता हूं. हमारे पास सही रणनीति है, पूरे संगठन में जबरदस्त लोग और क्षमताएं हैं, और मैं भविष्य के विकास के अवसरों को लेकर उत्साहित हूं."
श्रीनिवास अमेरिका के न्यू जर्सी से काम करेंगे.