माधवी पुरी बुच को SEBI का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है. माधवी सेबी द्वारा इस प्रमुख पद पर नियुक्त की गई पहली महिला हैं. वह अजय त्यागी की जगह लेंगी, जिनका कार्यकाल 28 फरवरी को खत्म हो रहा है. हिमाचल प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईएएशृस अधिकारी अजय त्यागी को 1 मार्च 2017 को सेबी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
सेबी की सर्वोच्च पद संभालने वाली पहली महिला
माधवी पुरी बुच सेबी की पूर्व होल टाइम मेंबर रह चुकी हैं. इसके पहले इनको सेबी द्वारा बनाए गए एक टेक्नोलॉजी कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. माधवी सेबी के इस सर्वोच्च पद को संभालने वाली पहली महिला ही नहीं है बल्कि प्राइवेट सेक्टर से जुड़ी एक ऐसी पहली हस्ती भी हैं जो सेबी के सर्वोच्च कमान को अपने हाथ में लेंगी. अब जब माधवी बुच के बारे में इतनी बाते हो ही रही हैं तो ये भी जान लेना जरूरी है कि कौन हैं माधवी जिसको सेबी के इस सर्वोच्च पद के लिए चुना गया है.
कौन है माधबी पुरी?
माधबी पुरी बुच की स्कूलिंग दिल्ली और मुंबई से हुई है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से गणित में स्नातक किया है और फिर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद से एमबीए किया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ICICI बैंक से की थी. वह 2009 के फरवरी से मई 2011 तक आईसीआईसीआई बैंक की एमडी और सीईओ रह चुकी हैं. इसके बाद पुरी सिंगापुर चली गई थीं, जहां उन्होंने Greater Pacific Capital LLP में बड़ी जिम्मेदारी निभाई थी. उनके पास फाइनेंशियल मार्केट का तीन दशक से भी लंबा अनुभव है.
मंत्रालय ने मांगे थे आवेदन
सेबी चेयरपर्सन की नियुक्ति के लिए वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर में आवेदन मांगे थे. इसके लिए अंतिम तिथि 6 दिसंबर तय की गई थी. इस पद के लिए IFSCA के चेयरमैन इंजेटी श्रीनिवास और पूर्व वित्त सचिव देवाशीष पांडा भी दौड़ में थे. सभी को उम्मीद थी कि अजय त्यागी का कार्यकाल बढ़ाया जाएगा. एक मार्च, 2017 को तीन साल के लिए सेबी का नया अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद अजय त्यागी को 6 महीने का एक्सटेंशन दिया गया था. बाद में अगस्त 2020 में 18 महीने के लिए फिर से उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया.