scorecardresearch

Why Are Gold & Silver Prices Falling: सोना-चांदी हुए धड़ाम, बीते 3 दिन में सोना 5000 तो चांदी 6400 रुपए सस्ती, Budget 2024 के बाद आखिर क्यों गिर रहे दाम... जानें

Why Are Gold & Silver Prices Falling: 23 जुलाई को संसद में बजट पेश हुआ था जिसके बाद सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बजट से एक दिन पहले यानी 22 जुलाई को सोना 73218 रुपए प्रति दस ग्राम थे जो अब 68177 रुपए पर आ गए हैं.

Why Are Gold & Silver Prices Falling ? (Flie Photo) Why Are Gold & Silver Prices Falling ? (Flie Photo)

सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले तीन दिनों में सोना 5000 तो चांदी 6400 रुपए सस्ती हो गई है. आज यानी गुरुवार (25 जुलाई) को भी सोना प्रति दस ग्राम 974 रुपए टूटा तो वहीं चांदी  प्रति किलो 3,061 रुपए सस्ती हुई. आखिर बजट के बाद कीमतों में भारी गिरावट क्यों देखने को मिल रही है आइए समझते हैं. 

बजट से पहले की कीमत भी जान लीजिए

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को संसद में बजट पेश किया था. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार बजट से पहले यानी 22 जुलाई को सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 73218 रुपये थे. वहीं 23 जुलाई यानी जिस दिन बजट पेश हुआ उस दिन ही कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली. इस दिन सोना 3616 रुपए टूटा और प्रति दस ग्राम  69,602 रुपए पर आ गए. 24 जुलाई को भी प्रति दस ग्राम 451 रुपए की गिरावट देखने को मिली. आज 25 जुलाई को 974 रुपए की कमी देखी गई और कीमत 68177 रुपए पर आ गए. ऐसे में पिछले तीन को दिन को देखें तो प्रति दस ग्राम भाव 5041 रुपए टूटे हैं.

सम्बंधित ख़बरें

चांदी भी टूटी

सोने के साथ चांदी भी नीचे की तरफ फिसल रही है. पिछले तीन दिन में करीब 6400 रुपये प्रति किलो चांदी सस्ती हुई है. बजट से पहले 22 जुलाई को प्रति किलो भाव 88196 रुपये थे जो बजट वाले दिन गिरकर 84919 रुपए आ गए. हालांकि 24 जुलाई को 500 रुपए के करीब मामूली गिरावट देखने को मिली. लेकिन फिर से गुरुवार (25 जुलाई) यानी आज चांदी की कीमत में 3000 रुपए से ज्यादा की कमी आई. 

क्यों गिर रहे भाव ?

23 जुलाई को संसद में बजट पेश हुआ था जिसके बाद हर दिन सोने चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन बजट से पहले भाव हर दिन बढ़ रहे थे. ऐसे में बड़ा सवाल कि बजट में ऐसा क्या कहा गया जो कीमत गिरने लगी. दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोना और चांदी की कस्टम ड्यूटी (इम्पोर्ट टैक्स) घटाने का ऐलान किया था. और इसी ऐलान के बाद कीमतों में भारी कमी देखी गई. बता दें कि अब सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6% कर दिया गया है, जबकि पहले 15% था.