scorecardresearch

महिला ने ऑनलाइन शॉपिंग कर कमाए लाखों रूपए, इन एप्स का करती थी इस्तेमाल

लौरा बताती हैं कि इन वेबसाइट पर हमेशा कोई ना कोई प्रतियोगिता होती रहती है, और सवालों का जवाब देने के लिए मात्र कुछ मिनट ही लगते हैं. 10 सालों से वेबसाइट पर प्रतियोगिताएं खेल रही लौरा बताती हैं कि मैंने पहली प्रतियोगिता में नेस्प्रेस्सो कॉफी मशीन जीती थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • 10 सालों से कर रही हैं फ्री में शॉपिंग

  • कमा चुकी हैं लाखों से ज्यादा रूपए

  • साथ में मिले हैं महंगे गिफ्ट

आज कल जमाना ऑनलाइन का है. लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, ऑनलाइन दोस्त बनाते हैं. ऑनलाइन शादी भी कर लेते हैं. लेकिन इंगलैंड के शहर Chorley की रहने वाली 31 साल की लौरा ने कुछ ऑनलाइन वेबसाइट का इस्तेमाल कर पैसों की बचत की है, और इस बचत के लिए LatestDeals.co.uk ने लौरा को  सेवर ऑफ द ईयर चुना है. 

लौरा बताती हैं कि फ्रीगल और गमट्री जैसी वेबसाइट ने पैसों की बचत करने में उनकी काफी मदद की. जहां से ब्यूटी प्रोडक्टस मंगाती थी, और खाने पीने की चिज़े मंगाने के लिए ओलियो और टू गुड टू गो जैसी  वेबसाइट का इस्तेमाल करती थी, ये वेबसाइट फ्री में सेवाएं देती हैं. लौरा का कहना है कि उन्होंने  वेबसाइट पिकमायपोस्टकोड से बहुत सारी मुफ्त सेवाएं ली है. लौरा ने LatestDeals.co.uk को बताया कि ऐसा करके मैंने एक साल में एक लाख रूपए की बचत की है. इसके लिए मैं अलग अलग प्रतियोगिता में हिस्सा लेती हैं, और जीतती भी हैं. 

वह हर दिन प्रतियोगिताओं में भी शामिल होती हैं

लौरा बताती हैं कि इन वेबसाइट पर हमेशा कोई ना कोई प्रतियोगिता होती रहती है, और सवालों का जवाब देने के लिए मात्र कुछ मिनट ही लगते हैं. 10 सालों से वेबसाइट पर प्रतियोगिताएं खेल रही लौरा बताती हैं कि मैंने पहली प्रतियोगिता में नेस्प्रेस्सो कॉफी मशीन जीती थी.

ये वेबसाइट देती हैं मुफ्त में खाना 

लौरा बताती हैं कि ओलियो प्रेट और टेस्को जैसी कंपनियां एक साथ काम करती हैं, और वो प्रतियोगिता खेल रहे व्यक्ति को फ्री में खाना पहुंचाती हैं. खाना पहुंचाने के लिए ये कंपनियां शानदार बैग का इस्तेमाल करती हैं. चुंकि लौरा बहुत समय से ऐसा कर रही हैं इसलिए अब उनके पास बहुत सारे बैग भी जमा हो गए हैं. ये कंपनियां बढ़िया कैश बैक भी देती हैं. प्रतियोगिता खेल कर लौरा ने हाल ही में नई ऐप्पल वॉच सीरीज़ 7 खरीदी है.  इस खरीद पर उन्हें  महीने का ऐप्पल म्यूज़िक, आर्केड और न्यूज़ की कई वेबसाइट फ्री मिली है. वो कहती हैं कि ऐसा करके मैने कुछ पैसे तो जरूर बचाए हैं, और ऐसा करना काफी मजेदार भी लगता है. 

शॉपमियम और टॉपकैशबैक हैं बेहतर कैशबैक साइट

लौरा का कहना है कि उनकी कुछ पसंदीदा कैशबैक साइटों में शॉपमियम और टॉपकैशबैक शामिल हैं. ये कंपनियां कभी कभी 100% कैशबैक की भी पेशकश करते हैं, और सबकुछ फ्री में मिल जाता है.