scorecardresearch

Elon Musk Family: चार बीबी या गर्लफ्रेंड... 12 बच्चे... जानिए दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क के परिवार के बारे में

Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क की चार बीबी या गर्लफ्रेंड रहीं हैं. इनमें से वह तीन को तलाक दे चुके हैं. एलन मस्क के अलग-अलग महिलाओं से कुल 12 बच्चे हैं. ब्लूमबर्ग के मुताबिक मस्क के 12वें बच्चे का जन्म इसी साल हुआ है. मस्क की पहली पत्नी का नाम जस्टिन विल्सन था. 

Elon Musk (File Photo: PTI) Elon Musk (File Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • एलन मस्क ने जस्टिन विल्‍सन से साल 2000 में की थी शादी

  • शिवोन जिलिस ने साल 2021 में जुड़वां बच्चों को दिया था जन्म 

Elon Musk Childrens Name: टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं. मस्क हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. मस्क के बारे में आप भी जानते ही होंगे लेकिन आज हम आपको उनके परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं. हम आपको बताएंगे कि एलन मस्क ने कब और किससे शादी की थी और वह कब-कब पिता बने थे.

इतनी महिलाओं से रहे हैं संबंध
दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क के कई पार्टनर्स रहे हैं. अभी तक उनकी लाइफ में चार बीबी या गर्लफ्रेंड रहीं हैं. इनमें से वह तीन को तलाक दे चुके हैं. एक पत्नी के साथ तो वह दो बार रिश्ते में रह चुके हैं और दो बार तलाक दे चुके हैं.

एलन मस्क अभी शिवोन जिलिस (Shivon Zilis) के साथ रह रहे हैं. मस्क की ब्रेन-चिप इम्प्लांट कंपनी में शिवोन बतौर डायरेक्टर काम कर रही हैं. एलन मस्क के अलग-अलग महिलाओं से कुल 12 बच्चे हैं. ब्लूमबर्ग के मुताबिक मस्क के 12वें बच्चे का जन्म इसी साल हुआ है.

सम्बंधित ख़बरें

सबसे पहले जस्टिन विल्सन से की थी शादी
एलन मस्क ने सबसे पहले साल 2000 में कनाडा की लेखिका जस्टिन विल्‍सन से शादी की थी. विल्‍सन से मस्क को 6 बच्चे हुए. हालांकि एक बच्चे की मौत हो चुकी है. विल्सन ने साल 2002 में एक बच्चे को जन्‍म दिया था. इसका नाम नैवेडा एलेक्‍जेंडर मस्‍क रखा था लेकिन जन्म के 10 सप्‍ताह में ही नैवेडा की मौत हो गई थी.

विल्सन ने इसके बाद 18 अप्रैल 2004 को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. जिनका नाम ग्रिफिन और जेवियर मस्‍क रखा गया था. हालांकि जेवियर साल 2022 में लिंग परिवर्तन कराकर लड़की बन गए हैं. अपना नाम भी जेवियर से बदलकर जेना विल्सन रख लिया है. साल 2006 में जस्टिन विल्सन ने तीन बच्चों को जन्म दिया था. मस्‍क ने इनका नाम काई, सेक्‍सॉन और डेमियन मस्‍क रखा है. इसके बाद एलन मस्क ने साल 2008 में जस्टिन विल्सन को तलाक दे दिया था.

तलुलाह रिले से कोई बच्चा नहीं 
एलन मस्क ने साल 2010 में अमेरिकन एक्ट्रेस तलुलाह रिले से शादी की थी. लेकिन साल 2012 में उनसे तलाक ले लिया था. इसके बाद फिर 2013 में शादी कर ली और 2016 में दोबारा तलाक दे दिया. रिले से मस्क के कोई बच्चा नहीं हुआ.

सिंगर ग्रिम्स-एलन के बच्चे
तलुलाह रिले के बाद एलन मस्क लंबे समय तक सिंगर ग्रिम्स को डेट किया. दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति मस्क को ग्रिम्स से तीन बच्चे हुए. बेटे का नाम एक्स ऐश ए ट्वेल्व और टेक्नो मैकेनिकस मस्क है. बेटी का नाम एक्सा डार्क साइडरल मस्क है. ग्रिम्स ने मार्च 2022 में खुलासा किया था कि उसने और मस्क ने दिसंबर 2021 में सरोगेट की मदद से अपनी पहली बेटी को जन्म दिया था. साल 2021 में मस्क Grimes से अलग हो गए थे. 

एलन मस्क की चौथी पार्टनर हैं शिवोन जिलिस
एलन मस्क की चौथी लाइफ पार्टनर का नाम शिवोन जिलिस है. साल 2021 में शिवोन ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. इनका नाम Strider और Azure है. इसके बाद इसी साल शिवोन ने तीसरे बच्चे को जन्म दिया है. हालांकि उसके बारे में मस्क की तरफ से सार्वजनिक जानकारी नहीं दी गई है.

एलन मस्क ने एक बार उनके इतने बच्चों को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा था कि दुनिया कम जनसंख्या संकट से जुझ रही है. ऐसे में वह कम जनसंख्या संकट से निकलने में मदद कर रहे हैं. शिवोन जिलिस ने कहा था कि एलन मस्क ने ही उन्हें बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया.