दुनिया के सबसे ऊंचा आवासीय टावर अमेरिका, इंग्लैंड, चीन, दुबई नहीं बल्कि ब्राजील (Brazil) देश में बनाया जाएगा. इसका नाम सेन्ना टावर (Senna Tower) रखा गया है. ब्राजील के महान फॉर्मूला वन चालक एर्टन सेन्ना की याद में इस टावर को बालनेरियो कैमबोरिउ शहर में बनाया जाएगा. इसको बनाने में करीब 4700 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
किनती होगी ऊंचाई
सेन्ना टावर की ऊंचाई 1,670 फीट यानी 509 मीटर होगा. इस इमारत का डिजाइन एर्टन सेना की भतीजी और प्रसिद्ध ब्राजीलियाई कलाकार लालाली सेन्ना ने किया है. इस टावर को बनाने के लिए पर्यावरण से जुड़ी मंजूरियों के साथ ही सरकार की भी अनुमति मिल गई है. आपको मालूम हो कि अभी न्यूयॉर्क के मेनहटन स्थिल सेंट्रल टॉवर दुनिया का सबसे ऊंचा रेसिडेंशियल स्काईस्क्रैपर है. इसकी ऊंचाई 472.4 मीटर है. सेन्ना टावर बनने के बाद सेंट्रल टॉवर से 36.6 मीटर ज्यादा ऊंचा होगा. लालाली सेन्ना का कहना है कि सेन्न टावर को वो अपने चाचा की वीर यात्रा का प्रतीक बनाने की कोशिश की है, जो भौतिक से आध्यात्मिक दुनिया तक की एक अनूठी कहानी सुनाती है. इस चमचमाती कांच की गगनचुंबी इमारत की रोशनी इसकी चोटी तक दौड़ती हुई नजर आएगी, जो रात में इसे शहर के सबसे चमकदार सितारे में तब्दील कर देगी.
कौन थे एर्टन सेन्ना
ब्राजील के सैंटाना में एर्टन सेन्ना का जन्म 21 मार्च 1960 को हुआ था. उन्हें मोटरस्पोर्ट के इतिहास के सबसे महान ड्राइवरों में से एक माना जाता है. सेन्ना ने तीन फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थीं. ये चैंपियनशिप उन्होंने 1988, 1990 और 1991 में जीती थीं. एर्टन सेन्ना ने 161 रेसों में हिस्सा लिया था और 41 में जीत हासिल की थी. उन्होंने 65 पोल पोजिशन हासिल किए थे. उन्होंने 80 पोडियम हासिल किए थे. उन्होंने लगातार आठ पोल हासिल किए थे, जो स्पेन 1988 से संयुक्त राज्य अमेरिका 1989 तक था. सेन्ना गीले और मोनाको जैसे तंग सर्किट पर शानदार ड्राइविंग के लिए प्रसिद्ध थे. साल 1994 में एक रेस दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी.
ये हैं दुनिया की टॉप ऊंची इमारतें
दुनिया की टॉप 10 सबसे ऊंची इमारतें अमेरिका, चीन, मलेशिया, सऊदी अरब और दक्षिण कोरिया में स्थित हैं. काउंसिल ऑन टॉल बिल्डिंग्स अर्बन हेबिटेट के मुताबिक बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) अभी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है. ये UAE के शहर दुबई में मौजूद हैं. इसकी कुल ऊंचाई की बात करें तो ये 820 मीटर ऊंची है. इसमें कुल 163 मंज़िल हैं. दूसरे नंबर पर मलेशिया की मर्डेका का नाम आता है, ये इमारत 118 मंजिला है, इसकी ऊंचाई 678.9 मीटर है. इसके बाद सबसे ऊंची इमारत में तीसरे नंबर पर चीन की शंगाई टावर बिल्डिंग का नाम शामिल है.
इस 128 मंजिल की इमारत की ऊंचाई 632 है. चौथे नंबर पर सऊदी अरब का रॉयल क्लॉक टावर है. इसकी ऊंचाई 601 मीटर है. पांचवें नंबर पर 599.1 मीटर ऊंचाई के साथ चीन की पिंग एन फाइनेंस सेंटर है. छठे नंबर पर Lotte World Tower का नाम आता है. ये दक्षिण कोरिया में है. 123 मंजिला इस इमारत की ऊंचाई 541.3 मीटर है. अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का नाम इस लिस्ट में सांतवें नंबर पर आता है. 94 फ्लोर वाली इस बिल्डिंग की ऊंचाई 541.3 मीटर है. आठवें नंबर पर चीन की Guangzhou CTF Finance Centre का नाम शामिल है.नौवें नंबर पर चीन की ही इमारत Tianjin CTF Finance Centre का नाम आता है. सबसे ऊंची इमारत में 10वें नंबर पर चीन में ही मौजूद CITIC Tower बिल्डिंग का नाम आता है. इसकी ऊंचाई 527.7 मीटर है और इस इमारत में 109 फ्लोर हैं.