आज की ये खबर AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एक ऐसे खतरे से जुड़ी है जो किसी रोज आपकी जिन्दगी पर भी दस्तक दे सकता है. आपने सोशल मीडिया पर कई मशहूर हस्तियो के फेक वीडियो देखे होंगे. AI और डीपफेक तकनीक से बनाए गए ये वीडियो बिल्कुल असली लगते हैं. ये अपने आप में बड़ी समस्या है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि डीपफेक के जरिये ठगी भी की जा सकती है. किसी एक आदमी को ही नहीं बल्कि पूरी कंपनी को लूटा जा सकता है. हॉन्गकॉन्ग में ऐसा ही हुआ. साइबर ठगों ने एक MNC का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बनकर 200 करोड़ का चूना लगा दिया. ये ठगी संकेेत है कि आने वाले समय में चुनौतियां बढ़ने वाली हैं. इसलिए सावधान रहना जरूरी है. हॉर्न बजाना जरूरी है.
Today's news is related to such a danger of AI i.e. Artificial Intelligence which can knock on your life any day. You must have seen fake videos of many celebrities on social media. These videos made with AI and deepfake technology look absolutely real. This is a big problem in itself. But you will be surprised to know that fraud can also be done through deepfake