scorecardresearch

Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर दुकानदारों की कस्टमर को लेकर तैयारी पूरी, आभूषणों पर दे रहे भारी छूट

आज शुभ घड़ी है, आज शुभ मुहूर्त है. आज शुभ तिथि आ गई है. वो तिथि जिसका इंतज़ार हर किसी को बड़ी बेसब्री से रहता है. ख़ासकर सनातन धर्म में आस्था रखने वालों को. किसी को नये बिज़नेस की शुरूआत करनी होती है. किसी को शादी-ब्याह किसी को गृहप्रवेश, तो किसी को करनी होती है सोने के आभूषणों की ख़रीदारी तो हो जाइए आज आपको किसने रोका है. आज तो इनका शुभ मुहूर्त है.

Today is auspicious time, today is auspicious time. Today auspicious date has come. The date for which everyone waits eagerly.