scorecardresearch

Wedding Insurance: करवा लें वेडिंग इंश्योरेंस, कोरोना की वजह से कैंसिल हुई शादी तो वापस मिलेगा पैसा

ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लग गई है. शादी-ब्याह जैसे आयोजनों के लिए भी मेहमानों की लिमिट तय की गई है. लेकिन अगर इसका कहर बढ़ा तो फिर मुमकिन है कि शादियों को टालना भी पड़ जाए. ऐसे में शादी से जुड़े काफी सारे खर्चे हो जाने से लोगों को काफी नुकसान भी होता है. जिस तरह से ओमिक्रॉन के केस बढ़ रहे हैं उससे जनवरी और फरवरी में शादियों के पीक सीजन में कोरोना का ये नया वेरिएंट रंग में भंग डाल सकता है. इसका असर ज्यादा फैला तो फिर शादियां को कैंसिल तक करने की नौबत आ सकती है. अगर ऐसा हुआ तो फिर वेडिंग इंश्योरेंस ही लोगों के नुकसान की भरपाई करने का काम कर सकता है. जानें वेडिंग इंश्योरेंस में क्या-क्या होता है कवर.

Amid concerns of Omicron variant of coronavirus, marriages may have to be cancelled in the coming days. To avoid financial losses in case marriage gets cancelled, people can opt for wedding insurance. Watch this video to know more.