scorecardresearch

Business News: सोना-चांदी हुआ मंहगा, जानिए नई कीमत और देखिए खबरें और भी

दिल्ली सर्राफा बाज़ार में सोने-चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली. सोने 100 रुपये महंगा हुआ. दिल्ली में अब 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 60,050 रुपये हो गई. वहीं चांदी की कीमत भी 600 रुपये चढ़कर 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. यानी दिल्ली में अब 1 किलो चांदी की कीमत 77 हजार रुपये हो गई.

There was a rise in the price of gold and silver in Delhi bullion market. Gold became costlier by Rs.100. Now the price of 10 grams of gold has increased to Rs 60,050 in Delhi.