scorecardresearch

गोल्ड में निवेश करने का शानदार मौका, इस दिन से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड बेचेगी सरकार

दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अगली किस्त जारी कर दी है.25 से 29 अक्टूबर तक आप 100 फीसदी शुद्ध सोना, वो भी बाजार से कम कीमत पर खरीदकर भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं. गोल्ड बॉन्ड की 2021-22 सीरीज के तहत अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 के बीच चार चरणों में बॉन्ड जारी किए जाएंगे. इस सीरीज के तहत मई 2021 से सितंबर 2021 तक छह चरण में बॉन्ड जारी किए गए हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Before Diwali, the central government has issued the next installment of the Sovereign Gold Bond. From October 25 to 29, you can buy 100 percent pure gold, that too at a lower price than the market, and invest for the future. Watch the video to know more.