महंगाई ने लोगों की हाल बेहाल कर रखा है.सभी के जेहन में बस एक ही सवाल है कि महंगाई से निजात मिलेगी कैसे.ऐसे में शुभ खबर ये है कि सरकार महंगाई से निजात दिलाने की कोशिशों में जुट गई है.महंगाई को काबू में लाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं.जिसका असर आने वाले दिनों में दिख सकता है. सरकार ने रविवार को घोषणा की कि प्याज की कीमतों को बफर स्टॉक जारी करके नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है.खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक टमाटर और आलू की कीमतों को कम करने के प्रयास भी जारी हैं. देखें ये रिपोर्ट
Centre Releases Buffer Stock to Stabilize Onion & Tomato Prices. Amid the government's efforts to put a check on prices of key kitchen items during the festive season, the trends of prices of these products in recent weeks indicate that it remains a tough challenge. While the average prices of pulses and major edible oils have remained almost the same as a month back, the prices of onion and tomatoes have gone up due to increased fuel prices and damage to summer crops. Watch the video to know more.