scorecardresearch

Gold में 430 और Silver में 670 रुपए की गिरावट, देखें बिजनेस जगत की बड़ी खबरें

शुक्रवार को सोने-चांदी के दाम में कमी दर्ज की गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के मुताबिक सोने का भाव 430 रुपये कम होकर प्रति 10 ग्राम, 60,550 रुपये हो गया. इससे पहले कारोबारी सत्र में इस मेटल की कीमत 60,980 रुपये रही. वहीं चांदी भी 670 रुपये लुढ़क गई. एक किलो चांदी का भाव 75,080 रुपये रहा.

A decrease in the price of gold and silver was recorded on Friday. According to HDFC Securities, gold prices declined by Rs 430 to Rs 60,550 per 10 grams. Earlier in the trading session, the price of this metal was Rs 60,980. At the same time, silver also fell by Rs.670. The price of one kg of silver was Rs 75,080.