scorecardresearch

Gold Silver Price: शुक्रवार को गोल्ड की कीमत में इजाफा और चांदी के रेट में गिरावट, देखें बिजनेस जगत की बड़ी खबरें

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक शुक्रवार को सोना 100 रुपये बढ़कर प्रति 10 ग्राम 63,050 रुपये हुआ. इससे पहले कारोबार में सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 62,950 रुपये था. वहीं चांदी के भाव 200 रुपये लुढ़के. जिसके बाद एक किलो चांदी की कीमत 77,100 रुपये हुई.

According to HDFC Securities, on Friday, gold rose by Rs 100 to Rs 63,050 per 10 grams. Earlier in the business, the price of gold per 10 grams was Rs 62,950. while the price of silver fell by Rs 200. after which the price of one kg silver became Rs 77,100.