फेस्टिव सीजन में बढ़ती खरीदारी से कारोबारियों को गुड न्यूज़ मिलने लगी है. देश में सालभर में होने वाली कुल बिक्री का 30 से 40 फीसदी सामान त्योहारों के दौरान बिकता है. इस बार तो हर सामान की बिक्री नए रिकॉर्ड बनाने को बेताब हैं. कुछ इसी तरह सोने की बिक्री भी इस बार हर रिकॉर्ड तोड़ने को बेकरार है. तैयारियां दिवाली की हो रही हैं, लेकिन दिवाली से पहले आती है धनतेरस और धनतेरस पर सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है.अनुमान है कि इस बार धनतेरस पर सोने की खरीदारी 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
Businessmen have started getting good news due to increasing purchases in the festive season. During the festivals, 30 to 40 percent of the total sales in the country are sold during the year. This time the sales of every item are desperate to make new records. Similarly, the sale of gold is also eager to break every record this time. Watch the video to know more.