scorecardresearch

Indian Stock Market: भारतीय पर देखने को मिला चुनावी नतीजों का असर, सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त गिरावट

चुनावी नतीजों का असर आज शेयर बाजार में भी दिखाई पड़ा. सुबह शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला. चुनावी नतीजों के दिन शेयर बाजार में ऐसी सुनामी आई कि दिन में एक समय सेंसेक्स ने 6 हजार से ज्यादा अंकों का गोता लगा दिया था. जबकि निफ्टी करीब दो हजार अंक फिसल गया था. ये गिरावट इतनी बड़ी थी कि निवेशकों के एक ही झटके में 29.14 लाख करोड़ रुपये डूब गए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 4390 अंकों की गिरावट के साथ 72,079 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 1,379 अंकों की गिरावट रही और ये 21,884 के स्तर पर बंद हुआ.

The impact of the election results was also seen in the stock market today. The stock market opened with a huge drop in the morning.