scorecardresearch

Indian Stock Market: चुनाव नतीजों के दिन भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार लौटी रौनक, देखें बिजनेस की बड़ी खबरें

चुनाव नतीजों के दिन भारी गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाज़ार में अगले दिन बुधवार को भारी बढ़त दर्ज की गई. सरकार गठन की कवायद के बीच बैंक और मेटल समेत सभी सेक्टरों के शेयरों में तेजी रही. इस वजह से सेंसेक्स 2,303 अंकों की भारी बढ़त के साथ 74,382 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 736 अंक उछलकर 22,620 पर पहुंच गया.

In This Video, Stock market which closed with a huge decline on the day of the election results, registered a huge rise on the next day on Wednesday. Amidst the exercise of forming the government, the shares of all sectors including banks and metals rose. Due to this, the Sensex closed with a huge gain of 2,303 points at 74,382. Nifty also jumped 736 points to reach 22,620.