scorecardresearch

Indian Stock Market: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी, देखें बिजनेस जगत की बड़ी खबरें

गुरुवार को भारी गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाज़ार में तेजी दिखी. सेंसेक्स 635 अंक चढ़कर 63,783 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी ने भी 202 अंकों की छलांग लगाई. ये 19,060 पर पहुंच गया. बैंकिंग, IT और मेटल समेत कई शेयरों में तेजी रही.

After the huge fall on Thursday, there was a rise in the stock market on the last trading day of the week. Sensex rose 635 points and closed at 63,783. At the same time, Nifty also jumped by 202 points. It reached 19,060.