scorecardresearch

Indian Stock Market: शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट, देखें बिजनेस जगत की बड़ी खबरें

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 106 अंक फिसलकर 66,160 पर बंद हुआ. तो वहीं ये गिरावट निफ्टी में जारी रही. निफ्टी 13 अंक लुढ़क कर 19,646 पर बंद हुआ. इस दौरान बैंकिग टेलीकॉम समेत कई सेक्टरों के शेयरों में गिरावट देखी गई.

Indian stock market registered a decline on Friday. The Sensex slipped 106 points to close at 66,160. So there this decline continued in Nifty. The Nifty fell 13 points to close at 19,646. During this, a decline was seen in the shares of many sectors including banking telecom.