scorecardresearch

Lakhpati Didi Yojana: 2 करोड़ महिलाओं को मिलेगी ट्रेनिंग, लखपति दीदी योजना से बेटियां भरेंगी उड़ान

लखपति दीदी योजना के तहत सरकार 2 करोड़ महिलाओं को प्रशिक्षित करने की योजना बना रही है. लखनऊ में केंद्र सरकार की इस पहल को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है. ये महिलाएं अपने जीवन में आत्मनिर्भर और सशक्त किरदार निभाना चाहती हैं... और इस योजना का लाभ उठाकर खुद को प्रशिक्षित कर सफलता की लंबी उड़ान भरने को बेताब हैं.

Under the Lakhpati Didi scheme, the government is planning to train 2 crore women. There is a lot of enthusiasm among women regarding this initiative of the Central Government in Lucknow. These women want to play a self-reliant and strong role in their life... and are eager to take advantage of this scheme by training themselves and take a long flight of success.