scorecardresearch

Digital Rupee का शुभारंभ, कैशलेस पेमेंट को मिलेगी रफ्तार

आज भारतीय रिजर्व बैंक रिटेल डिजिटल रुपये का पहला पायलट प्रोजक्ट लॉन्च कर रहा है. अभी ये केवल चार शहरों और कुछ चुनिंदा बैंकों में ही लॉन्च किया जा रहा है. इस डिजिटल करेंसी को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी का नाम दिया गया है. माना जा रहा है कि इस करेंसी से कैशलेस पेमेंट को नई रफ्तार मिलेगी. सबसे खास बात ये है कि बाकी डिजिटल पेमेंट से अलग डिजिटल रुपी खुद में पेमेंट का नया तरीका है.

Today the Reserve Bank of India is launching the first pilot project of retail digital rupee. Right now it is being launched only in four cities and some selected banks. This digital currency has been named as Central Bank Digital Currency. It is believed that cashless payment will get a new momentum with this currency. The most important thing is that unlike other digital payments, digital rupee is a new way of payment in itself.