महिंद्रा एंड महिंद्रा(Mahindra & Mahindra) ने अपनी मच अवेटेड 5-डोर SUV थार रॉक्स को भारतीय बाजार(Indian Market) में लॉन्च कर दिया. कंपनी ने अपनी इस एसयूवी(SUV) को उम्मीद के मुकाबले बेहद ही किफायती कीमत में बाजार में उतारा है. इसके पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत करीब 13 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत करीब14 लाख रुपये है. कंपनी के मुताबिक इसकी बुकिंग 3 अक्टूबर से और टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर से शुरू होगी. वहीं Thar Roxx की डिलीवरी दशहरा के मौके पर शुरू की जाएगी.