scorecardresearch

Cows and Buffaloes Home Delivery: चार युवाओं ने मिलकर शुरू किया 'मेरा पशु 360' नाम का अनूठा स्टार्टअप, जो गाय-भैंस की करती है होम डिलीवरी

IIT madras से पासआउट निकेत अग्रवाल ने 'मेरा पशु 360' कंपनी शुरू की है. उनकी इस कंपनी में उनके तीन साझेदार दोस्त भी हैं. कनुप्रिया, प्राची और रुपिश. 'मेरा पशु 360' कंपनी का आइडिया चारों ने मिलकर बनाया है. और अब चारों कंपनी में अलग-अलग ज़िम्मेदारियां संभाल रहे हैं. दावा है कि ये देश की पहली ऐसी कंपनी है जो गाय और भैंस की होम डिलीवरी करती है. मतलब 'मेरा पशु 360' की ऐप या कंपनी की वेबसाइट के ज़रिए किसान घर बैठे गाय - भैंस ख़रीद सकते हैं. पशुपालन डेयरी बिजनेस के लिहाज़ से बड़ा कारोबार है ऐसे में किसान गाय-भैंस खरीदने के मामले में धोखाधड़ी का शिकार ना हो इसी मकसद से ये कंपनी शुरू की गई है.

Farmers can buy cows and buffaloes sitting at home through 'Mera Pashu 360' app or the company's website. Animal husbandry is a big business in terms of dairy business, hence this company has been started with the aim to ensure that farmers do not become victims of fraud in purchasing cows and buffaloes.