scorecardresearch

Ratan Tata Death News: रतन टाटा की वो कहानी... जो लोगों के जहन में रहेगी याद, देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट

Ratan Tata Passed Away: रतन टाटा ने अपनी जिंदगी में कामयाबी की ना जाने कितनी कहानियां लिखीं...उनके नेतृत्व में टाटा ने नमक से लेकर ट्रक बनाने तक के बिजनेस में हाथ आजमाया और सफल रहे. साल 1868 में एक ट्रेडिंग फर्म से शुरू हुए टाटा ग्रुप में फिलहाल करीब 100 कंपनियां हैं. जिनकी देश के कुल जीडीपी में दो फीसदी हिस्सेदारी है. 1991 में रतन टाटा ने जब कंपनी की मुखिया बने तो...तब देश ने उदारीकरण का दौर में कदम रखा था. उसके बाद रतन टाटा ने दुनिया भर में पांव पसारने शुरू किए. टाटा समूह ने टेटली टी का अधिग्रहण किया. इसके अलावा इन्श्योरेंस कंपनी AIG के साथ उन्होंने बॉस्टन में ज्वाइंट वेंचर के तौर पर इन्श्योरेंस कंपनी शुरू की. उन्होंने यूरोप की कोरस स्टील और जेएलआर का भी अधिग्रहण किया.