आरबीआई ने 1 मई से एटीएम ट्रांजैक्शन पर इंटरचेंज फीस बढ़ाने का ऐलान किया है. इसका मतलब यह है कि जो ग्राहक फाइनैंशल ट्रांजैक्शन के लिए एटीएम पर निर्भर हैं, उन्हें अपनी फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने पर अतिरिक्त चार्ज देना होगा. आरबीआई के नोटिफिकेशन के अनुसार, 1 मई से ग्राहकों को फ्री लिमिट पूरी हो जाने के बाद एटीएम से हर फाइनैंशल ट्रांजैक्शन के लिए अतिरिक्त ₹2 का भुगतान करना होगा.