scorecardresearch

रिटेल मार्केट से आई गुड न्यूज़! नवंबर में रिटेल बिक्री प्री-कोविड स्तर के मुकाबले 9% बढ़ी, देखें

कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह भले ही न टला हो लेकिन नवंबर महीने के बिक्री के आंकड़े कारोबारियों के चेहरे पर मुस्कान जरूर ला रहे हैं. दिवाली के महीने यानी नवंबर में भारतीयों ने जमकर खरीदारी की. इसी खरीदारी के दम पर अर्थव्यवस्था ने नवंबर में जबरदस्त छलांग लगाई थी. नवंबर के ये आंकड़े आर्थिक रिकवरी की तस्वीर पेश कर रहे हैं. रिटेल सेक्टर के संगठन रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी RAI ने कहा है कि घरेलू बाजार में नवंबर में रिटेल बिक्री प्री-कोविड स्तर यानी नवंबर 2019 के मुकाबले नौ फीसदी बढ़ गई है. देखें पूरी खबर.

According to the Retailers Association of India (RAI) survey, the retail sales grew 9% in November compared to pre-covid (November 2019). Watch this video to know more about this story.