scorecardresearch

Share Market Record: रिटायर्ड इंजीनियर की कंपनी का धमाका, ₹14 करोड़ के IPO पर ₹7100 करोड़ का निवेश मिला, जानिए इस शख्स की कहानी

एक बिजनेसमैन के लिए उसका काम जब सफलता की ऊंचाइयों को छूता है तो उसकी चांदी, खास तौर से शेयर मार्केट की दुनिया में निवेशकों का भरोसा जितना जीतना बड़ी बात है तो ऐसे में एक रिटायर्ड इंजीनियर को खुद के अनुभव से मिली सफलता लोगों के लिए इन दिनों मिसाल बन गए हैं. दरअसल इस रिटायर्ड इंजीनियर की कंपनी ने ₹14 करोड़ा का आईपीओ खरीदा. निवेशकों ने उन पर भरोसा जताते हुए 7100 करोड़ा का दांव भी लगा दिया है.