scorecardresearch

Good News: इस साल खूब बढ़ेगी आपकी सैलरी, जानें किस सेक्‍टर में होगी सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

दो साल से कोरोना के चलते कारोबार मंदा रहा, कंपनियों को भी खूब परेशानी हुई. लिहाजा लोगों की सैलरी पर इसका सीधा असर पड़ा. जिस हिसाब से सैलरी में बढ़ोतरी होनी थी, कोरोना के चलते वो नहीं हो पाई. अब जैसे जैसे कोरोना का असर कम हो रहा है कारोबार की रफ्तार भी लौट रही है. गुड न्यूज ये है कि ये साल सैलरी पाने वालों के लिए शानदार होने जा रहा है. एक सर्वे में दावा किया गया है कि 2022 के दौरान देश में जितनी वेतन वृद्धि होने वाली है, उतनी पिछले 5 साल में नहीं हुई है. सर्वे बताता है कि करीब करीब एक तिहाई कंपनियां ऐसी हैं जो इस साल 10 प्रतिशत से ज्यादा सैलरी बढ़ा सकती हैं. देखें पूरी रिपोर्ट.

The good news is coming in for salaried individuals. According to the latest survey, salary increments in India this year will touch a record high. Watch this video to know more.