scorecardresearch

UP International Trade Show: ट्रेड शो में पहुंच रहे सैकड़ों विदेशी खरीदार, यूपी के कारोबारियों के लिए बेहतरीन मौका

ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आज दूसरा दिन है. इस मेगा ट्रेड शो में एक ओर उत्तर प्रदेश के कारोबारियों को अपने प्रॉडक्ट्स की नुमाइश का मौका मिल रहा है. तो साथ ही सैकडों विदेशी खरीदार भी यहां पहुंचे हैं. जो उनके कारोबार में इजाफा कर सकते हैं. यह ट्रेड शो यूपी के प्रॉडक्ट्स को दुनियाभर में पहुंचाने का बेहतरीन जरिया बन सकता है.

Today is the second day of the UP International Trade Show in Greater Noida. This trade show can become an excellent means of taking UP products to the world. Watch the video to know more.