scorecardresearch

अब आप से Service Charge नहीं वसूल पाएंगे होटल-रेस्टोरेंट, कोई करे जबरदस्ती तो ऐसे करें शिकायत

होटल-रेस्टोरेंट में जाने पर जो सर्विस चार्ज अब तक आपसे वसूला जाता था उसे लेकर सरकार ने सख्त नियम बना दिए हैं. नई गाइडलाइन के मुताबिक होटल-रेस्टोरेंट अब आपसे सर्विस चार्ज नहीं वसूल सकते हैं. सीसीपीए की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार अब से कोई भी होटल या रेस्टोरेंट अपने उपभोक्ताओं को सेवा देने के बदले सर्विस चार्ज नहीं वसूल सकता. अगर कोई रेस्टोरेंट अपने बिल में सर्विस चार्ज लगाता है तो ग्राहक उसके खिलाफ उपभोक्ता आयोग में शिकायत कर सकता है.

Now hotels and restaurants cannot add service charges to the bill. The Central Consumer Protection Authority (CCPA) has issued new guidelines in this regard. Watch this video to know more.