scorecardresearch

Social Adda: सोने का भाव ₹1 लाख के पार, निवेश, ट्रेड वॉर, शादी सीज़न का असर.. क्या बोले लोग?

देश में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम पहली बार ₹1 लाख के पार चला गया है. कीमतों में इस उछाल की वजह अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर, डॉलर के मुकाबले रुपये का कमजोर होना और शादी के सीजन की मांग को माना जा रहा है. एक खरीदार का कहना है, 'लेना तो पड़ेगा क्योंकि सोना एक बार ले लिया तो लाइफटाइम इन्वेस्टमेंट है', जो दर्शाता है कि बढ़ती कीमतों के बावजूद लोग इसे सुरक्षित निवेश मान रहे हैं.