scorecardresearch

Adani-Hindenburg case: अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने SEBI को दिया तीन महीने का वक्त, देखिए और भी खबरें

अदाणी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिये सुप्रीम कोर्ट ने SEBI को और तीन महीने का वक्त दिया. अब सेबी को अपनी रिपोर्ट 14 अगस्त तक सौंपनी होगी. इससे पहले कोर्ट ने सेबी को 2 मई तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा था. लेकिन सेबी ने सुप्रीम कोर्ट से जांच के लिए और वक्त मांगा था. इसी को लेकर SC में सुनवाई हुई. इस दौरान सेबी की ओर से सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता ने 6 महीने की मोहलत मांगी. लेकिन बेंच ने इसे नहीं माना और 3 महीने में रिपोर्ट सौंपने को कहा.

The Supreme Court gave SEBI three more months to investigate the Adani-Hindenburg case. Now SEBI will have to submit its report by 14 August. Earlier, the court had asked SEBI to submit its report by May 2. But SEBI had sought more time from the Supreme Court for investigation. There was a hearing in SC regarding this.