मंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा. ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय बाजार सुबह तेजी के साथ खुला था. लेकिन बाजार ने मुनाफावसूली लौटने के चलते अपनी बढ़त गवां दी. मंगलवार का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 37.08 अंक की मामूली बढ़ोतरी के साथ हरे निशान पर 60,978.75 अंकों पर बंद हुआ . तो वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 18,118.30 के लेवल पर बंद हुआ. ऑटो शेयरों में तेजी रही, लेकिन फार्मा, सरकारी बैंक और मेटल शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
Tuesday was a very volatile day for the Indian stock market. Due to global signals, the Indian market opened with a boom in the morning. But the market lost its gains due to return of profit booking. At the end of Tuesday's trading, the Sensex closed at 60,978.75 points on the green mark with a slight increase of 37.08 points. So the National Stock Exchange's Nifty closed at the level of 18,118.30. Auto stocks were up, but pharma, government bank and metal stocks declined.