गोरखपुर की महिला उद्यमी ने बाज़ारों में चीन के पैकेजिंग मटेरियल्स की जगह देश में बने सामानों को जगह दिलाने की ठानी है. अपनी इस मुहिम में उन्होंने अपने साथ पूर्वांचल की ग्रामीण महिलाओं को भी जोड़ा है. संगीता पांडे ने गोरखपुर और आस-पास के गाँव की उन महिलाओं को इकट्ठा किया जिनके हाथ में हुनर था और उन्हें अपने व्यवसाय से जोड़ा.टोकरी, डलिया, ट्रे, तश्तरी, बक्से और पूजा की थाली बनाना इनके लिए बड़ा काम नहीं था. देखिए ये खास रिपोर्ट.
The woman entrepreneur of Gorakhpur has decided to replace the packaging materials of China with goods made in the country in the markets. In this campaign, he has also associated rural women of Purvanchal with him. Watch the video to know more.