अब आपको लेकर चलते हैं गुजरात के सूरत में जहां विश्व का सबसे बड़ा और खूबसूरत ऑफिस बनाया गया है. अब तक गुजरात का सूरत शहर अपने डायमंड कारोबार के लिए जाना जाता है लेकिन अब सूरत के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. सूरत में 4 साल में सबसे बड़े डायमंड एक्सचेंज बिल्डिंग को तैयार किया गया है.
Now let us take you to Surat in Gujarat where the world's largest and most beautiful office has been built. Till now, Surat city of Gujarat is known for its diamond business but now another achievement has been added to the name of Surat. The largest diamond exchange building has been constructed in Surat in 4 years.