scorecardresearch
एजुकेशन

Aarambh library: जिस राजेंद्र नगर में हुआ था 3 छात्रों की मौत वाला हादसा, वहीं डीडीए ने खोली 24 घंटे की लाइब्रेरी "आरंभ"

Aarambh library
1/4

दिल्ली के उपराज्यपाल ने आज ओल्ड राजेंद्र नगर में डीडीए की पहली 24x7 लाइब्रेरी "आरंभ" का उद्घाटन किया. यह वही क्षेत्र है जहां जुलाई के महीने में हुई अचानक बाढ़ की घटना में राउ की कोचिंग के 3 छात्रों की दुखद मौत हो गई थी.

Aarambh library
2/4

डीडीए की नई 24×7 लाइब्रेरी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है - इसमें वाई-फाई, एयर कंडीशनिंग, हर सीट पर पावर आउटलेट्स, लॉकर, कैफेटेरिया और शांत बाहरी बैठने की व्यवस्था है. यह लाइब्रेरी छात्रों को सुरक्षित और समग्र वातावरण प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है ताकि वे अपनी पढ़ाई और करियर को आगे बढ़ा सकें.

Aarambh library
3/4

दिल्ली के उपराज्यपाल ने उन छात्रों से किया गया वादा पूरा किया है जो बेसमेंट में बने अत्यधिक शुल्क वसूले जाने वाले 'रीडिंग रूम' के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, विशेषकर 3 छात्रों की दुखद मौत के बाद. शुरुआत में, यह लाइब्रेरी 8 घंटे के स्लॉट्स में लगभग 200 छात्रों को चौबीसों घंटे समायोजित कर सकेगी. कुल सीटों का लगभग 85 प्रतिशत हिस्सा पहले ही भर चुका है.

Aarambh library
4/4

छात्रों के साथ बातचीत में यह बात सामने आई कि उन्हें यहां अन्य व्यवसायिक जगहों की तुलना में बहुत ही किफायती दरों पर पढ़ने की सुविधा मिल रही है. छात्रों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही अधचिनी, विकासपुरी, द्वारका, और रोहिणी में और ऐसी "आरंभ" लाइब्रेरियां खोली जाएंगी. ये लाइब्रेरियां यह सुनिश्चित करेंगी कि हर छात्र को अपनी पढ़ाई और उज्ज्वल करियर के लिए सुरक्षित, सुरक्षित, और गुणवत्ता पूर्ण स्थान आसानी से मिल सके.