scorecardresearch

Tips to Crack UPSC Exam: IAS दिव्या मित्तल ने दिए UPSC Prelims क्रैक करने के 9 गोल्डन टिप्स, आप भी पढ़ें 

Tips to Crack UPSC Prelims: आईएएस ऑफिसर दिव्या मित्तल ने UPSC Prelims क्रैक करने के 9 गोल्डन टिप्स दिए हैं. ये उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.

Tips to Crack UPSC Exam Tips to Crack UPSC Exam
हाइलाइट्स
  • करंट अफेयर्स का ध्यान रखें

  • तैयारी के दौरान सकारात्मक रहें

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए UPSC Prelims के कुछ ही महीने बाकी हैं. हर तरह की जानकारी रखने के साथ-साथ आईएएस एग्जाम की तैयारी कर रहे लोगों को संयम बनाए रखने की जरूरत होती है. 10 लाख से अधिक आवेदकों में से लगभग 10,000 ही उम्मीदवार ऐसे होते हैं जो यूपीएससी का प्रीलिम्स एग्जाम क्लियर कर पाते हैं. हालांकि, इसकी तैयारी के लिए यूपीएससी उम्मीदवार कुछ तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

उत्तर प्रदेश कैडर की IAS ऑफिसर दिव्या मित्तल ने 2013 में यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद, वह वर्तमान में मिर्जापुर के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत हैं. दिव्या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फॉलोअर्स के साथ बातचीत करती रहती हैं. हाल ही में, आईएएस अधिकारी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी और क्रैक करने को लेकर कुछ जरूरी टिप्स दिए हैं. 

आईएएस प्रीलिम्स की तैयारी करने के गोल्डन टिप्स 

आईएएस प्रीलिम्स 2 महीने से भी कम दूर है. ऐसे में कवर करने के लिए आपके पास एक बड़ा सिलेबस है. लेकिन भले ही आप अभी शुरुआत कर रहे हों, आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. CSE प्रीलिम्स 2023 के लिए 9 स्टेप्स फॉलो करें-

स्टेप 1

- पिछले साल के जीएस और सीएसएटी पेपर की प्रैक्टिस करें और देखें कि आप कहां स्टैंड कर रहे हैं और कितना सोल्व कर पा रहे हैं.

-अपने इस रिजल्ट को ध्यान से देखें और समझें कि आपकी कमजोरियां और ताकत क्या हैं. या आप किस सब्जेक्ट में स्ट्रॉन्ग हैं और किसमें वीक.

स्टेप 2

- जिन सब्जेक्ट्स में आप स्ट्रॉन्ग हैं उसे और भी बेहतर करें. उदाहरण के लिए अगर आप अर्थशास्त्र या भूगोल में अच्छे हैं लेकिन कुछ गलतियां कर रहे हैं तो उनपर सबसे ज्यादा काम करें. प्रीलिम्स अपनी स्ट्रेंथ पर खेलने का गेम है. 

स्टेप 3 

- सिलेबस को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट लें - GS और RC में स्टेटिक/करंट/CSAT में रीजनिंग/क्वांट

- पिछले 5 साल के प्रश्न पत्र देखें और पैटर्न को समझें

- दोहराए गए विषय और छिपे हुए सिलेबस का पता लगाएं

स्टेप 4 

- ज्यादा वेटेज वाले कुछ विषय (~ 30-40) जैसे पॉलिटी और एनवायरनमेंट पर भी ध्यान दें. 

- सभी गंभीर उम्मीदवार उन्हें हल करने में सक्षम होंगे, खासकर अगर पेपर आसान हो तो.

स्टेप 5 

-दोहराए गए विषय और करंट अफेयर्स का ध्यान रखें. 

-रिपेटिड- जैसे बौद्ध धर्म, जैन धर्म, मॉनेटरी पॉलिसी, वेटलैंड्स, इमर्जिंग टेक, बैंकिंग और फिन रेगुलेशन, पोलर रीजन, स्पेस मिशन, बायोटेक, अल्टरनेटिव एनर्जी आदि. 

-करंट अफेयर्स: इन्फ्लेशन, AR, यूक्रेन/नाटो, ONDC, OCEN आदि.

स्टेप 6: 

- आप एक विषय पर एक से ज्यादा बुक कवर नहीं कर सकते हैं इसलिए उन नोट्स, पाठ्यपुस्तकों आदि को इकट्ठा करें जिन्हें आप कवर करेंगे. 

- उदाहरण: लक्ष्मीकांत पॉलिटी, शंकर एनवायरनमेंट, एनसीईआरटी इको, स्पेक्ट्रम हिस्ट्री, 2 इंस्टीटूशन्स के करेंट अफेयर्स नोट्स. 

स्टेप 7: 

-एक स्टडी प्लान जरूर बनाएं. इससे आप व्यवस्थित रहते हैं और हर चीज को एक अलग टाइम दे पाते हैं और उसपर स्टिक रहते हैं. 

-प्रति दिन कम से कम 10+ घंटे दें (अगर  आप अभी शुरू कर रहे हैं तो आपके पास समय कम है. आपको कड़ी मेहनत करनी होगी)

-अपनी प्रोग्रेस को ट्रैक करने के लिए दैनिक और साप्ताहिक टारगेट निर्धारित करें. 

स्टेप 8: 

-मॉक टेस्ट या पिछले क्वेश्चन पेपर्स को प्रैक्टिस करें. 

-2-3 संस्थानों के मॉक टेस्ट चुनें. इससे आपको नॉलेज बढ़ेगी और आप प्रतियोगिता के लिए और भी तैयार होंगे. 

-जनरल स्टडी (GS): 3-4 मॉक हर सप्ताह, सीसैट- 1 मॉक/सप्ताह अंतिम सप्ताह तक

स्टेप 9:

-हर बार आपको लगेगा कि आप कुछ नहीं जानते या आपको कुछ भी याद नहीं है, लेकिन इस दौरान पॉजिटिव रहें. 

- चिंता न करें क्योंकि जब आप ऑप्शन देखेंगे, तो आपको अपने आप उत्तर याद आ जाएगा. और अपना बेस्ट दें.