AP SSC 10th Supplementary Result 2022: आंध्र प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, 10वीं बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र bse.ap.gov.in, manabadi.co.in पर जा कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि जुलाई में आंध्र प्रदेश 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा कराई गई थी.
कैसे चेक करें रिजल्ट
आंध्र प्रदेश 10वीं सप्लीमेंट्री बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वे bse.ap.gov.in, manabadi.co.in साइट पर जाएं. साइट पर मौजूद S.S.C EXAMINATION , JULY – 2022 RESULTS का लिंक दिखाई देगा. इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने रिजल्ट डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा. छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 35 फीसदी अंक लाने जरूरी हैं.
बता दें कि आंध्र प्रदेश 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 615908 छात्र शामिल हुए थे. जिनमें से पास होने वाले छात्रों की संख्या 414285 थी. वहीं सप्लीमेंट्री परीक्षा में कुल 201627 छात्र शामिल हुए थे.
आधिकारिक रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि ज्यादातर उम्मीदवार गणित, सामान्य विज्ञान और सामाजिक अध्ययन परीक्षाओं में फेल हुए हैं. अंग्रेजी माध्यम के उम्मीदवारों को मिलने वाला हाई मार्क्स 77.55 था, जबकि तेलुगु माध्यम के उम्मीदवारों के लिए यह प्रतिशत 43.97 था.