scorecardresearch

Delhi School Reopen: केजरीवाल सरकार का फैसला, 17 और 18 जुलाई को भी बंद रहेंगे दिल्ली के ये स्कूल

Delhi school : दिल्ली के स्कूल 17 और 18 जुलाई को भी बंद रहेंगे. राजधानी के कई इलाकों में जलभराव के बाद दिल्ली सरकार ने फैसला किया है. यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योकि बाढ़ से प्रभावित परिवारों को राहत शिविरों में रखा गया है, जो दिल्ली के स्कूल में बने हैं.

17 और 18 जुलाई को बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल 17 और 18 जुलाई को बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल
हाइलाइट्स
  • 17 और 18 को भी बंद रहेंगे स्कूल

  • दिल्ली सरकार का फैसला

Delhi School Reopen Updates: दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद राजधानी के सभी स्कूल पिछले कुछ दिनों से बंद हैं. दिल्ली के स्कूल को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है, कि 17 और 18 जुलाई को भी कुछ इलाकों के स्कूल बंद रहेंगे. यह फैसला इसलिए भी लिया गया है कि जलभराव के बाद बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत शिविरो में शिफ्ट किया गया था, जो दिल्ली के स्कूलों में बनाए गए हैं.

इन इलाकों में बद रहेंगे स्कूल

शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, पूर्वी, उत्तर-पूर्वी, उत्तर-पश्चिमी, उत्तरी क्षेत्र, मध्य और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के सभी स्कूल अगले दो दिन ( 17 और 18 जुलाई ) बंद रहेंगे. हालांकि, शेष जिले उत्तर पश्चिम-बी, पश्चिम-ए, पश्चिम-बी, दक्षिण, दक्षिण वेस्ट-ए, साउथ वेस्ट-बी और नई दिल्ली के स्कूल सोमवार (17.07.2023) खुले रहेंगे.

बाढ़ प्रभावित परिवारों को सरकार देगी आर्थिक मदद

दिल्ली में आई बाढ़ के बाद यमुना किनारे रहने वाले कई बेहद गरीब परिवारों को काफ़ी नुक़सान हुआ है. कुछ परिवारों के पूरे घर का सामान बह गया. इस बात का ध्यान रखते हुए दिल्ली सरकार ने बाढ़ प्रभावित परिवार को 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का फैसला किया है. इसके अलावा जिन बच्चों की ड्रेस और किताबें बाढ़ में बह गयी हैं, उन्हें स्कूलों की तरफ़ से नई किताबें और ड्रेस दिलाई जाएगी. दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

यूपी में कल से खुलेंगे स्कूल

कांवड यात्रा के कारण गाजियाबाद के स्कूलों को 15 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया गया था. साथ मुजफ्फरनगर के स्कूल को 8-16 तक छुट्टियां घोषित की गई थी. अब इन जिलों के स्कूलों को सोमवार 17 जुलाई 2023 से खोला जाएगा.