scorecardresearch

India campus of University of Wollongong: अपने देश में आधी फीस पर कर सकेंगे ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी की पढ़ाई, भारत में खुलेगा कैंपस  

University of Wollongong fees: ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ वोलोंगोंग की पढ़ाई भारतीय कैंपस में सस्ती होगा. ये ऑस्ट्रेलिया से आधी होगी. डीकिन और यूओडब्ल्यू दो ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी हैं जो भारत में ऑफशोर कैंपस स्थापित करने की योजना बना रहे हैं.

India campus of University of Wollongong India campus of University of Wollongong
हाइलाइट्स
  • भारत में होंगे डीकिन और यूओडब्ल्यू के कैंपस

  • आधी होगी फीस 

कई सारे बच्चे चाहते हैं कि वे अपनी पढ़ाई भारत के बाहर से करें. लेकिन महंगी पढ़ाई और रहने का खर्चा सब जोड़कर बजट बाहर चला जाता है. लेकिन अब भारत में यही पढ़ाई आधी फीस पर हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ वोलोंगोंग (UoW) की पढ़ाई भारतीय कैंपस में सस्ती होगा. ये ऑस्ट्रेलिया से आधी होगी. दरअसल, गुजरात के GIFT शहर में यूनिवर्सिटी ऑफ वोलोंगोंग (UoW) का इंडियन कैंपस खुलने वाला है. जिसके बाद इस कैंपस की फीस भी ऑस्ट्रेलिया के कैंपस से आधी हो जाएगी.  

भारत में होंगे डीकिन और यूओडब्ल्यू के कैंपस

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर अथॉरिटी (IFSCA) के अधिकारियों की उपस्थिति में गांधीनगर में वोलोंगोंग यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर पेट्रीसिया एम डेविडसन के साथ पीएम मोदी की बैठक के बाद यह घोषणा की गई है. डीकिन (Deakin) और यूओडब्ल्यू (UoW) उन दो ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी में से हैं, जो भारत में ऑफशोर कैंपस स्थापित करने की योजना बना रहे हैं.

आधी होगी फीस 

प्रोफेसर डेविडसन ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि UoW की सितंबर में शॉर्ट कोर्स लॉन्च करके ऑपरेशन शुरू करने की योजना है. हालांकि, फुल टाइम डिग्री कोर्स में एडमिशन 2024 में शुरू होगा. UoW के मुताबिक, “यूनिवर्सिटी यूओडब्ल्यू के ऑस्ट्रेलियाई कैंपस में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के खर्च किए गए 50 प्रतिशत पर स्टूडेंट फीस निर्धारित करेगा. छात्रों को सपोर्ट देने के लिए लगभग पांच मेरिट स्कॉलरशिप से ऐसा किया जाएगा. 

उदाहरण के लिए, UOW में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (AUD) में मास्टर ऑफ एप्लाइड फाइनेंस कोर्स की फीस इसके प्रॉस्पेक्टस के अनुसार 48,096 है. हालांकि, अगर कोई छात्र भारत में पढ़ाई कर रहा है तो उसे उस राशि का केवल आधा या AUD 24,048 ही भरना होगा.

50 छात्रों को दिया जाएगा एडमिशन

UoW के इस साल के शार्ट कोर्स में कम्प्यूटिंग में सर्टिफिकेट और फाइनेंशियल डोमेन में मास्टर ऑफ कंप्यूटिंग शामिल हैं, जबकि एप्लाइड फाइनेंस एंड फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी (फिनटेक) में मास्टर्स 2024 में लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा, 2024-24 शैक्षणिक सत्र के दौरान, UoW 50 छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा. यूनिवर्सिटी के अनुसार, अगले पांच सालों में, यह 4,000 छात्रों को बढ़ाने और भर्ती करने की योजना बना रहा है.