NEET UG Application Form: 1 मार्च से शुरू हो रहे NEET UG के लिए आवेदन, फॉर्म भरते समय न करें ये गलतियां
NEET UG 2023 के रजिस्ट्रेशन पहली मार्च से शुरू होने जा रहे हैं. इसका फॉर्म भरने के दौरान कई सेक्शन में एडिट करने का मौका नहीं मिलेगा. जिसके चलते हम यहां बता रहे हैं कि NEET UG 2023 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दौरान किन गलतियों को करने से बचना चाहिए.
NEET-UG 2023 Application - नई दिल्ली,
- 26 फरवरी 2023,
- (Updated 26 फरवरी 2023, 1:06 PM IST)
हाइलाइट्स
NEET UG परीक्षा की भाषा चुनने में हड़बड़ी न करें.
रजिस्ट्रेशन डिटेल्स सावधानीपूर्वक भरें
NEET UG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं. एक बार आवेदन फॉर्म आ जाने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म भरने के दौरान उम्मीदवारों को पर्सनल डिटेल्स, क्वालिफिकेशन डिटेल्स समेत बाकी डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा और आवेदन फीस जमा करनी होगी. कई लोग NEET UG आवेदन फॉर्म भरने के दौरान कोई न कोई छोटी गलती कर देते हैं. जिसके कारण उनकी गलत इंफॉर्मेशन चली जाती है. वहीं इस बार के NEET UG एप्लीकेशन फॉर्म के कुछ सेक्शन को एडिट नहीं किया जा सकता है. हम यहां बता रहे हैं कि NEET UG एप्लीकेशन फॉर्म किन गलतियों को करने से बचना चाहिए.
NEET UG एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दौरान रखें इन बातों का ख्याल
- रजिस्ट्रेशन सेक्शन को दोबारा एडिट नहीं किया जा सकता है. इसलिए रजिस्ट्रेशन डिटेल्स सावधानीपूर्वक भरें.
- छोटी-छोटी गलतियां होने पर एक से अधिक आवेदन फॉर्म को ना भरें. इन्हें आप करेक्शन विंडो ओपन होने के बाद एडिट कर सकते हैं.
- NEET UG परीक्षा की भाषा चुनने में हड़बड़ी न करें.
- NEET UG परीक्षा का केंद्र उसी शहर का करें जो आपके घर के पास हो.
- आवेदन फॉर्म में निर्धारित फॉर्मेट में ही अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करें. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो बाद में आपको परेशानी हो सकती है.
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट को एक बार पैनी नजर से जरूर चेक करें.
- आवेदन फीस भुगतान करने के दौरान उस प्लेटफार्म का चयन करें जिसके माध्यम से आप पेमेंट करना चाहते हैं. इसके साथ ही इसका भी ध्यान रखें कि जिससे आप पेमेंट कर रहे हैं उसमें पर्याप्त राशि हो.
- आवेदन प्रक्रिया तभी पूरी होगी जब कंफर्मेशन मैसेज आपके पास आएगा.
NEET UG के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- NEET UG 2023 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको NEET UG 2023 Registration लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद New Registration पर क्लिक करें.
- फिर नाम, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल जैसे डिटेल्स की मदद से रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड के इस्तेमाल से लॉगिन करें.
- इसके बाद आवेदन फीस का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट कर दें.
- भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और इसे प्रिंट आउट कराकर रख भी सकते हैं.