
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Election 2025) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) यानी डीयू (DU) को 600 करोड़ रुपए की सौगात देने जा रहे हैं.
पीएम मोदी 3 जनवरी 2025 को डीयू में बनने वाले तीन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इन परियोजनाओं में पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार में एक शैक्षणिक ब्लॉक,द्वारका में पश्चिमी परिसर में एक और शैक्षणिक ब्लॉक और नजफगढ़ के रोशनपुरा में एक अत्याधुनिक वीर सावरकर कॉलेज का भवन शामिल है.
अत्याधुनिक सुविधाएं से लैस होगा पूर्वी परिसर
सूरजमल विहार में लगभग 15.25 एकड़ के क्षेत्र में बनने वाले पूर्वी परिसर को 373 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जाएगा. यह परिसर एलएलबी, एलएलएम और पांच वर्षीय इंटेग्रटेड एलएलबी प्रोग्राम के साथ अन्य बहुविषयक प्रोग्रामों की पेशकश करेगा. इस परियोजना में 59618 वर्ग मीटर के निर्मित क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे 60 क्लासरूम, 10 ट्यूटोरियल रूम, 6 मूट कोर्ट, 4 कंप्यूटर लैब, 2 कैफेटेरिया और 2 कॉमन रूम शामिल होंगे.
उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं
द्वारका सेक्टर 22 में पश्चिमी परिसर के पहले चरण में 107 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से एक अकादमिक भवन का निर्माण होगा. इस परिसर में 19434.28 वर्ग मीटर के क्षेत्र में 42 क्लास रूम, 2 मूट कोर्ट, डिजिटल लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस रूम, फैकल्टी रूम, कैफेटेरिया और सेमिनार हॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
शिलान्यास समारोह का किया जाएगा सीधा प्रसारण
रोशनपुरा, नजफगढ़ में वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज का निर्माण लगभग 140 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा. इसमें 18816.56 वर्ग मीटर के क्षेत्र में 24 क्लासरूम, 8 ट्यूटोरियल रूम, एक कैंटीन, 40 फैकल्टी रूम, डिपार्टमेंट लाइब्रेरी और कॉन्फ्रेंस रूम जैसी सुविधाएं होंगी. डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि शिलान्यास समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसमें सैकड़ों स्थानीय लोग शामिल होंगे.