BSEB Matric 10th Result 2022: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है. टॉप 5 में सिर्फ एक लड़के को जगह मिली है. औरंगाबाद के दाउदनगर की रामायणी रॉय ने टॉप किया है. रामायणी रॉय ने 487 अंक हासिल किया है. रॉय को 97.40 फीसदी नंबर मिले हैं. दूसरे नंबर पर नवादा की सानिया कुमारी हैं, जबकि तीसरा स्थान मधुबनी के विवेक ठाकुर को मिला है. इस बार परीक्षा में 12,86,971 यानी 79.88 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. जिसमें से 6,78,110 लड़के और 6,08,861 लड़कियां हैं. 4,24,597 विद्यार्थी फर्स्ट क्लास, 5,10,411 विद्यार्थी सेकंड क्लास और 3,47,637 विद्यार्थी थर्ड क्लास पास हुए हैं. इस बार परीक्षा में 16.11 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. टॉप 10 की सूची में 47 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है.
टॉपर्स की लिस्ट-
पहला स्थान- औरंगाबाद की रामायणी रॉय
दूसरा स्थान- नवादा की सानिया कुमारी
तीसरा स्थान- मधुबनी के विवेक ठाकुर
चौथा स्थान- औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी
पांचवां स्थान- पटना की निर्जला कुमारी
छठा स्थान- भोजपुर के अनुराग कुमार
सातवां स्थान- जमुई के सुसेन कुमार
आठवां स्थान- केराई के निखिल कुमार
तैयारी के साथ हुई थी परीक्षा-
मैट्रिक के सभी विषयों के प्रश्नपत्र 10 सेट में तैयार किए गए थे. परीक्षा के लिए हर जिले में 4-4 मॉडल केंद्र बनाए गए थे. नकल रोकने की पूरी व्यवस्था की गई थी. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और वीडियोग्राफी की व्यवस्था थी.
यहां देखें रिजल्ट:
बीएसईबी मैट्रिक के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in पर देख सकते हैं.
इस तरह करें रिजल्ट डाउनलोड:
1. 10वीं कक्षा की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - biharboardonline.bihar.gov.in, onlinebseb.in पर जाएं.
2. होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3. अब जो पेज खुलेगा, उसपर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल भरें और सबमिट करें.
4. अब आपका रिजल्ट आपके सामने खुलेगा और आप इसे डाउनलोड कर सकते है.
5. इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.