बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में इसबार लड़कियों ने बाजी मारी है. यानी इसबार भी लड़कियों का ही दबदबा रहा. मंगलवार को बिहार के शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट की घोषणा की है. इसी कड़ी में छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए टॉप 6 स्टूडेंट्स को लैपटॉप, किंडल ई-बुक और 1 लाख नगद इनाम भी सरकार देने वाली है. इच्छुक उम्मीदवार बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ऐसे करें रिजल्ट चेक?
-सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
-होम पेज पर इंटरमीडिएट रिजल्ट लिंक देखें.
-रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और यह आपको एक नए पेज पर ले जाएगा.
-अपना रोल नंबर और रोल कोड डालें.
-अब डिटेल दर्ज करने के बाद "सबमिट" बटन पर क्लिक करें.
-आपका बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट अब आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
-रिजल्ट चेक करते हुए अपनी सारी डिटेल्स चेक कर लें.
तीनों स्ट्रीम में लड़कियों का दबदबा
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में साइंस में 83.93% परीक्षार्थी पास हुए हैं. कॉमर्स में 93.35% जबकि आर्ट्स में 82.74% छात्र पास हुए हैं. साइंस में जहां आयुषी नंदन ने 474 अंक यानि 94.8% के साथ टॉप किया है. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में सोमाया शर्मा ने 475 अंक यानि 95% के साथ टॉप किया है. आर्ट टॉपर मोहद्दिसा को 475 अंक के साथ 95% मार्क्स मिले हैं. बता दें, इसबार 13.18 लाख छात्रों ने एग्जाम दिया था, जो 1 फरवरी से 11 फरवरी, 2023 तक आयोजित किया गया था.